यूपी के हरदोई जिले में देर रात हुए गोली कांड से सनसनी फैली हुई है। जिले के सुरसा थाना क्षेत्र में देर रात हुए गोली कांड में दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के मुताबिक़ फतियापुर निवासी बालगोविंद और गंगेलापुरवा निवासी विपिन पाल आपस में दोस्त हैं।
घायल बालगोविंद ने बताया कि रविवार की रात विपिन उसके घर आया था। वह लोग दरवाजे के बाहर चौपाल पर बैठकर कर चाय-नाश्ता कर रहे थे। उसी बीच गांव का ही अनमोल नाम का युवक आया और उसके ऊपर तमंचे से ताबड़तोड़ गोली दागनी शुरू कर दी जिससे कि वह और उसका दोस्त विपिन घायल हो गए गोलियों की आवाज सुनकर परिजन दौड़े लेकिन अनमोल फरार हो गया आननफानन दोनों को जिला अस्पताल लाया गया घटना के पीछे घायल बालगोविंद का कहना है कि अनमोल से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है उसी रंजिश के चलते अनमोल ने उसके ऊपर हमला किया शायद रात के अँधेरे में उसके और साथी भी रहे होंगे अपर पुलिस उपाधीक्षक विजय सिंह राणा ने भी घटना का कारण पुरानी रंजिश होना बताया है उन्होंने कहा मामले की तफ़्तीश में पुलिस लगी है ।